*सुपर कैरियर SHG & प्रशिक्षण संस्था एक ऐसा मंच है जो महिलाओ विशेषकर गरीब, दिहाङी मजदूर वर्ग व दिशाहीन महिलाओ को नाममात्र सिर्फ ₹1 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से (₹ 365 वार्षिक)अनुदान, हिस्सा राशि,बचत राशि प्राप्त करके सदस्यों को कौशल विकास, पैंशन, स्वास्थ्य एवं निरोगी काया ,बीमा क्षेत्र ,केंद्र सरकार व राज्य सरकार तथा संस्थागत योजनाओ के बारे मे जानकारी देकर उनको लाभ दिलवाने मे सहायता प्रदान करते है.
ग्रुप संस्थान
- सुदर्शन सहरी आजीविका महिला सर्वागीन विकास सहकारी समिति लिमिटेड
- विश्वकर्मा शहरी आजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड. राजलदेसर
- गौतम कम्प्यूटर एज्युकेशन मैनेजमेंट सोसायटी
- सुदर्शन शहरी आजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड. सरदारशहर
- भाग्यश्री गारमेंट्स
- सुपर कैरियर राजीविका स्वयं सहायता समूह.
DAY-NULM * RSLDC * RS_CIT के हम ट्रेनिंग पार्टनर है.
जिसमें गरीब परिवार कि महिलाओ को बच्चियों को नगरपालिक के आदेशानुसार SHG का गठन करके DAY-NULM योजन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने मे सहायता प्रदान करते है RSLDC के तहत कौशल विकास के विभिन्न स्वरोजगार हेतू ट्रेनिंग दिलाकर RS_CIT के तहत विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स करवाते है
प्रत्येक महिला को योग्यतानुसार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और गरीब परिवार को कर्ज मुक्त करना हमारा लक्ष्य है
राजीविका से आजीविका की ओर....
पंचसुत्र कि मिटिंग हर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र की नगरपालिक मण्डल में या रैन बसेरा मे तथा ग्रामीण क्षेत्र की मिटिंग हर सोमवार को पंचायत समिति या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर होगी.
ये योजना सरकार की बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है. ईसमें आत्मनिर्भर योजना वोकल फोर नोकल डिजिटल भारत सबका साथ सबका विकास गरीब से गरीब तक बैंक लिंकेज प्रत्येक नागरिक का बिमा अटल पेंशन योजना आदि शामिल है. सिर्फ ₹ 1 रूपए में Super Career SHG & प्रशिक्षण संस्था ने सदस्यता अभियान चलाकर गरीब परिवार के लोगों तक योजनाओ को पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करनें का एक प्रयास किया गया है.
- सक्षम लोग ईसमे अनुदान दे कर सहयोग कर सकते है
- अनुदान के बदले आपको मिलेगा
- Shg, की महिलाओ द्वारा निर्मित प्रोडक्ट का गिफ्ट
- 80g 12a के तहत टेक्स में छुट प्राप्त कर सकते है
- मूलधन भी 12 महिने बाद प्राप्त कर सकते है, नियम व शर्ते लागू
- सुपर कैरियर राजीविका स्वयं सहायता समूह.
- मध्यम वर्ग के और गरीब परिवार ईसमें बचत और हिस्सा राशि दे कर सहयोग कर सकते है
- बचत और हिस्सा राशि के बदले आपको मिलेगा
- 12 महिने के बाद कभी भी मूलधन वापसी कि गारंटी
- मूलधन पर बेनिफिट्स के आधार पर 4% से 24% तक बोनस राशि मिलेगी
- सदस्यता अभियान में सहयोग करने वाली महिलाओ को 5% या 15 ₹ का मानदेय मिलेगा.