[email protected]
8233077380
RSLDC अपने कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत पूरे राजस्थान में समाज के सभी वर्गों को सम्मिलिति करता है। प्रशिक्षण भागीदारों को सभी जिलों में कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। और हम सरकार के ईस अभियान मे ट्रेनिंग पार्टनर रहे है
Shg की महिलाओ के लिए भारत सरकार ने महिलाओ द्वारा निर्मित प्रॉडक्ट के लिए SONCHIRAIYA ब्रांड नाम दिया है और भाग्यश्री गारमेंट्स में ईसी ब्रांड पर गारमेंट्स का काम शुरू किया गया है जो शहरी एवं ग्रामीण SHG की महिलाओ द्वारा संचालित है और RSLDC से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए महिलाए ईसमें कार्यरत है
ये संस्था मैम्बरशिप योजना चलाकर महिलाओ को स्वरोजगार की ट्रेनिंग फ्री में देती है और DAY-NULM के तहत बनें A.L.F में जोड़कर महिलाओ को आर्थिक विकास मे योगदान दिलवाती है
भारत सरकार का योगदान 60% राज्य सरकार का योगदान 40% और हमारा योगदान सिर्फ ₹ 1 रूपया. है एक रूपए में एक प्रयास, सब सुखी एवं संतुष्ट हो
Rajasthan State Certificate Of Information Technology और हिंदी में इसे राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है जो की एक Computer Course का नाम होता है। समय-समय पर ये कोर्स राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को निशुल्क करवाया जाता है और हम ईसके रेगुलर ट्रेनिंग पार्टनर है
ग्रामीण महिलाओ को SHG से जोड़कर आजीविका के लिए बैंक लिंकेज करवाया जाता है
DAY-NULM * RSLDC * RS_CIT के हम ट्रेनिंग पार्टनर है. जिसमें गरीब परिवार कि महिलाओ को बच्चियों को नगरपालिक के आदेशानुसार SHG का गठन करके DAY-NULM योजन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने मे सहायता प्रदान करते है RSLDC के तहत कौशल विकास के विभिन्न स्वरोजगार हेतू ट्रेनिंग दिलाकर RS_CIT के तहत विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स करवाते है प्रत्येक महिला को योग्यतानुसार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और गरीब परिवार को कर्ज मुक्त करना हमारा लक्ष्य है
11/churu/2010-11
8004700007000014
UDYAM-RJ-11-0028130
RJ/2018/02000064
AAXAS0208A
100725
JPRS20024E
https://eaadhaar.uidai.gov.in/
https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
https://dipr.rajasthan.gov.in/scheme/detail/723
https://nulm.gov.in/
निर्देशक
ये सरदारशहर के प्रथम मेम्बर एवं समय-समय पर गरीब लोगो तथा SHG महिलाओ के हित के लिए प्रेरित करने वाले स्थाई सदस्य
चैयरमैन सरदारशहर
निर्देशक एवं सीनियर टीम लीडर है
R.O.Representative & M.D
DAY-NULM CO सरदारशहर
RO प्रतिनिधि & MD
Mo - 8442057163
Viswakarma mandir ke pass Rajaldesar, Churu
© www.supercareershg.org. All Rights Reserved.